रायपुर, अक्टूबर 4 -- छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की एक महिला विधायक द्वारा अपनी ही सरकार को लेकर दिए एक बयान से वहां का राजनीतिक माहौल बदल गया है और राजनीतिक गलियारों में गर्मागर्म बहस शुरू हो गई है। यह बयान भरतपुर के सोनहत से विधायक रेणुका सिंह ने हाल ही में विजयादशमी पर्व के मौके पर रावण दहन के कार्यक्रम के दौरान मंच से बोलते हुए दिया। उन्होंने कहा, 'घर में भी रावण है, मन में भी रावण है, सरकार में भी रावण है और समाज में भी रावण रहते हैं, लेकिन रावण के अंत का संकल्प लेना पड़ता है।' सत्ताधारी दल की महिला विधायक के दिए बयान को लेकर विपक्षी कांग्रेस पार्टी हमलावर हो गई है और उसने इसे मुद्दा बनाते हुए विधायक से पूछा है कि सरकार में रावण कौन है? इस बारे में शेयर की एक सोशल मीडिया पोस्ट में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने रेणुका सिंह के ब...