भभुआ, अगस्त 29 -- ज्ञान-विज्ञान समिति की बैठक में स्वयंसेवकों ने कई मुद्दों पर की चर्चा बुनियादी कमेटी का गठन कर प्रखंड स्तरीय सम्मेलन कराने का निर्णय (पेज चार) चांद, एक संवाददाता। ज्ञान-विज्ञान समिति की बैठक शुक्रवार को चांद में हुई। अध्यक्षता सुदामा राम ने की। जिला सचिव मीरा देवी ने कहा कि समिति के माध्यम से लंबे समय से समाज परिवर्तन के लिए कार्य किया जा रहा है। इसमें सभी के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दो वर्ष पर समिति के सदस्यों का नवीकरण और सदस्यता किया जाता है। बुनियादी कमेटी का गठन जल्द करके प्रखंड सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया। चांद में आठ सितंबर को सम्मेलन कराने की तिथि मुकर्रर की गई। समिति के प्रखंड सचिव बिरजू प्रसाद ने बताया कि बुनियादी कमेटी गठन के बाद प्रखंड सम्मेलन की प्रक्रिया की जाएगी। यह संगठन चांद प्रखं...