गिरडीह, जनवरी 11 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद प्रमुख मीना देवी ने कहा कि गांव समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए लोगों की सहभागिता अपेक्षित है। तब जाकर नशा मुक्ति अभियान को धरातल पर उतारा जा सकता है। बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को नशा मुक्ति, बाल संरक्षण और बाल विवाह निषेध को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ आयोजित सामूहिक बैठक के मौके पर प्रमुख ने उक्त बातें कही। पंचायत समिति की बैठक में लिए गए प्रस्ताव के आलोक में इन मुद्दों पर बैठक आयोजित की गई थी। प्रमुख ने कहा कि निरंतर बढ़ते नशे की लत से समाज पर व्यापक असर पड़ रहा है। नशा के कारण लोगों के घर परिवार उजड़ रहा है। सड़क दुर्घटना बढ़ रही है। विशेषकर अठरह से कम आयु के बच्चे भी इसके आदि होने लगे हैं। जिससे किशोर के अचार विचार और उनके संस्कार पर भी प्रतिकुल असर पड़ने की प्र...