भागलपुर, दिसम्बर 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय-3 (2025-30) के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य 'सबका सम्मान-जीवन आसान' के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकारी सेवाओं में सुधार के लिए जनप्रतिनिधियों से सीधा फीडबैक और सुझाव प्राप्त करना था। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया, वार्ड पार्षद और जिले के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित विभिन्न पंचायतों के मुखिया और वार्ड पार्षदों ने नागरिकों को दैनिक जीवन में होने वाली कठिनाइयों को ...