नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- संगम नगरी प्रयागराज में आगामी माघ मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का एक अलग अंदाज देखने को मिला। तैयारियों की सुस्त रफ्तार पर नाराजगी जताने के साथ-साथ डिप्टी सीएम ने प्रयागराज के जिलाधिकारी (DM) मनीष कुमार वर्मा को एक ऐसी नसीहत दी, जिसकी चर्चा अब पूरे प्रशासनिक गलियारे और सोशल मीडिया पर हो रही है। इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, कुछ दिन पहले सीएम योगी के बेहद करीबी संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के खाक चौक इलाके के शिविर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में जिलाधिकारी मनीष वर्मा जमीन पर चूल्हे के पास बैठकर रोटियां बेलते और सेंकते नजर आ रहे थे। इस वीडियो को लेकर इंटरनेट पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं। किसी ने इसे डीएम की सादगी कहा तो किस...