देहरादून, अक्टूबर 4 -- शाश्वत भारत ट्रस्ट की ओर से अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर 'सतर्क बेटी-सुरक्षित परिवारकार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 11 अक्तूबर को राजपुर रोड स्थित कन्या गुरुकुल विद्यालय में होगा। लैंसडोन चौक स्थित रेस्टोरेंट में पत्रकारों से बातचीत में संस्था के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप दत्त ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल रहेंगी। बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल और कालेजों की छात्राएं शामिल होंगी। छात्राओं को उनके अधिकारों को प्रति सजग किया जाएगा। इस मौके पर सचिव डॉ माधव मैथानी, कार्यक्रम संयोजक एमसी गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...