अल्मोड़ा, दिसम्बर 28 -- कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर रविवार को पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की गोष्ठी हुई। इस दौरान वक्ताओं ने सरकार पर तीखे हमले बोले। कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर जनता की आवाज दबाने का काम कर रही है। गोष्ठी में जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज ने कहा कि आज जब देश लोकतांत्रिक मूल्यों, संवैधानिक संस्थाओं और आर्थिक समानता की गंभीर चुनौतियों से जूझ रहा है, ऐसे समय में कांग्रेस की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है। कांग्रेस ने हमेशा देश को जोड़ने का काम किया है, जबकि सत्ता में बैठे लोग समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। पर्वतीय राज्य में बेरोजगारी, पलायन, स्वास्थ्य और शिक्षा की बदहाली जैसे मुद्दों पर सरकार पूरी तरह विफल रही है। जनता बदलाव चाहती है और कांग्रेस उसका मजबूत विकल्प बनकर तैयार खड़ी...