कौशाम्बी, अक्टूबर 6 -- मंझनपुर, संवाददाता। विहिप कौशांबी ईकाई कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक सोमवार को जिला पंचायत सभागार में हुई। बतौर मुख्य अतिथि विभाग संगठन मंत्री अंशुमान तथा विशिष्ट अतिथि अरविन्द विधि प्रकोष्ठ काशी प्रांत रहे। बैठक के दौरान अंशुमान ने संगठन के उद्देश्यों और नीतियों पर कार्य करते हुए संठगन को गौरवान्वित करने की उम्मीद जताई। उन्होने संघ सनातन के विस्तार के लिए जिलाध्यक्ष को प्रत्येक प्रखंड में 25-25 लोगों की समितियों की स्थापना और सत्संग तथा मिलन केन्द्र चलाए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान प्रांत धर्म यात्रा प्रमुख अजय पांडेय ने धर्मरक्षा निधि और रामायण, महाभारत परीक्षा विषय पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में उपस्थित संगठन सदस्यों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर नए जिलाध्यक्ष का गर्भजोशी से स्वागत किया। बैठक में सुरेश मौर्य प...