प्रयागराज, दिसम्बर 31 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। भारतीय राजनीति में राजनारायण सादगी संघर्ष और सिद्धांतों के प्रतीक थे। यह बात समाजवादी पार्टी के एमएलसी डॉ. मानसिंह यादव ने सोशलिस्ट नेता राजनारायण की 39वीं पुण्यतिथि पर कही। जार्जटाउन स्थित सपा कार्यालय में बुधवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सपाइयों ने राजनारायण के साथ पूर्व एमएलसी जवाहर सिंह यादव को भी याद किया। सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन ने कहा कि राजनारायण ने आपातकाल के दौर में लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए जो संघर्ष किया, वह भारतीय राजनीतिक इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। पार्टी प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने कहा कि राजनारायण न केवल एक कुशल सांसद थे, बल्कि एक विचारशील समाज सुधारक भी थे। इस मौके पर प्रमुख रूप से धर्मराज पटेल, अमर नाथ मौर...