नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- सिक्किम की फिल्म निर्माता ट्रिबेनी राय ने बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अपनी पहली फीचर फिल्म 'शेप ऑफ मोमो' के लिए दो पुरस्कार जीते हैं। ट्रिबेनी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा कि हमें आपको यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारी फिल्म शेप ऑफ मोमो ने बुसान फिल्म फेस्टिवल में दो पुरस्कार जीते हैं। इसने ताइपे फिल्म कमीशन अवार्ड और सोंगवोन विजन अवार्ड जीता है। हम इस अवसर पर इस कहानी को जीवंत बनाने के लिए पूरी कास्ट और क्रू को धन्यवाद देना चाहते हैं। आपके योगदान के लिए हम सदैव ऋणी रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...