बलिया, जुलाई 14 -- सोहांव, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड सोहांव की ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो रैली सोमवार को पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय नरही नम्बर एक से निकाली गयी। बतौर मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अजीत कुमार राय ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। पांच सौ से अधिक बच्चों ने रैली में सर्व शिक्षा अभियान के नारे लगाए। तीन किमी लंबी इस रैली में बीएसए के साथ बीईओ बीडीओ देवराज पटेल और बीईओ लालजी ने प्रतिभाग किया। गांव का भ्रमण कर बेसिक शिक्षा विभाग में शत-प्रतिशत नामांकन के लिए प्रेरित किया। अभिभावकों से संपर्क किया तथा बेसिक शिक्षक में दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं और नवाचारों से अवगत कराया। रैली के बाद प्रावि नरही नम्बर एक पर ही शिक्षा उन्नयन गोष्ठी का आयोजन हुआ। बीएसए ने दीप प्रज्ज्वलन कर उद्घाटन ...