रुद्रपुर, जून 13 -- फिट उत्तराखंड, हिट उत्तराखंड अभियान के तहत पुलिसकर्मियों की शारीरिक क्षमता और मानसिक सजगता बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। इस परेड का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने किया। एसएसपी ने बताया कि इस तरह की परेड का मुख्य उद्देश्य जवानों की शारीरिक फिटनेस को बनाए रखना और उनमें अनुशासन के साथ-साथ टीम भावना को भी मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से सशक्त और मानसिक रूप से सतर्क पुलिसकर्मी ही चुनौतियों का बेहतर तरीके से सामना कर सकते हैं। परेड के दौरान जवानों में उत्साह और अनुशासन का विशेष प्रदर्शन देखने को मिला। एसएसपी ने परेड निरीक्षण के साथ ही जवानों का हौसला भी बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से जवानों का मनोबल ऊंचा होता है और वे आमजन की सेवा और सुरक्षा...