हैदराबाद, अक्टूबर 26 -- 'शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले आतंकवादी होते हैं।' यह बात हैदराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने कही है। उन्होंने इसको लेकर एक्स पर एक लंबी पोस्ट लिखी है। इस पोस्ट में उन्होंने आंध्र प्रदेश के कुरनूल में हुए बस हादसे का भी जिक्र किया है। पुलिस कमिश्नर ने लिखा है कि इस तरह से मासूमों की जान लेने के लिए इन ड्राइवरों को किसी तरह की रियायत नहीं मिलनी चाहिए। गौरतलब है कि हैदराबाद से बंगलुरु जाने वाली बस हादसे के बाद आग लगने से 20 लोगों की मौत हो गई। सड़क पर चलते-फिरते आतंकीहैदराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर आतंकी होते हैं। इनके काम आतंकवाद से बिल्कुल भी कम नहीं हैं। उन्होंने आगे लिखा है कि देखा जाए तो कुरनूल में हुआ बस एक्सीडेंट, वास्तव एक्सीडेंट है ही नहीं। ...