नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- अमिताभ बच्चन और रेखा फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े नाम हैं। एक वक्त था जब दोनों का रिश्ता भी चर्चा का विषय रहता था। आज भी सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर अलग-अलग दावे किए जाते हैं। अब एक सीनियर जर्नलिस्ट ने दोनों के रिश्ते को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि उन्हें एक एक्ट्रेस ने बताया था कि रेखा ने अमिताभ बच्चन को खुश करने के लिए नॉन वेज खाना छोड़ दिया था। वो सेट पर नॉनवेज खाना नहीं खाती थीं। जब ऋषि कपूर की शादी में सिंदूर लगाकर पहुंचीं थीं रेखा हिंदी रश के साथ खास बातचीत में लंबे वक्त से एंटरटेनमेंट कवर कर रहीं सीनियर जर्नलिस्ट पूजा समंत ने बताया कि उस वक्त रेखा और अमिताभ के रिश्ते को लेकर कैसे खबरें चलती थीं। पूजा से पूछा गया कि उस वक्त कैसा माहौल था जब ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में रेखा मांग में सिंदू...