नई दिल्ली, जनवरी 7 -- तारक मेहता का उल्टा चश्मा का नाम जब भी लिया जाता है, लोगों को दयाबेन का किरदार याद आ जाता है। शो में दिशा वकानी दयाबेन का किरदार निभाती थीं। हालांकि, काफी सालों पहले ही शो से दयाबेन का किरदार गायब हो गया था। अब फैंस को इंतजार है कि दिशा वकानी यानी दयाबेन का किरदार एक बार फिर शो में वापसी करे। इस बारे में शो में अब्दुल का किरदार निभानेवाले शरद संकला ने बात की। उन्होंने कहा कि अभी तो ये मुमकिन नहीं है। Awaara Musaafir पॉडकास्ट में शरद संकला से पूछा गया कि क्या शो में दयाबेन की वापसी कब होगी? इसपर शरद संकला ने कहा, "वो तो अभी मुमकिन नहीं है। बोल भी नहीं सकते। आ भी सकती हैं, नहीं भी आ सकती हैं। यह भी पढ़ें- क्या तारक मेहता में कभी होगी पोपटलाल की शादी? अब्दुल ने दे दिया कंफर्म जवाबदयाबेन की वापसी के सवाल पर क्या बोले अब्...