बगहा, अगस्त 23 -- योगापट्टी, एक संवाददाता। कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सह लौरिया विधानसभा के राजद नेता संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि पश्चिमी चंपारण की धरती पर 29 अगस्त को बेतिया में वोटर अधिकार रैली ऐतिहासिक होगी।वोटर अधिकार रैली में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव, माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की सफलता को लेकर लोरिया विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया। संतोष गुप्ता ने कहा कि लोगों को अपने ही देश में रहने के लिए आवास प्रमाण पत्र देना होगा। यह एनडीए सरकार के ताबूत की आखिरी कील साबित होगी।नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की इस यात्रा में उमड़ रहे जन सैलाब ने यह बता दिय...