रुद्रपुर, दिसम्बर 22 -- खटीमा, संवाददाता। उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के राज्य निर्माण सेनानी प्रकोष्ठ के नवनिर्वाचित केंद्रीय अध्यक्ष शिवशंकर भाटिया के देहरादून से खटीमा पहुंचने पर जिला इकाई की ओर से उनका जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। खटीमा पहुंचने पर भाटिया सबसे पहले शहीद स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने राज्य निर्माण आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वह राज्य निर्माण सेनानी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कैप्टन धन बहादुर चंद के निवास नदन्ना पहुंचे। वहां कार्यकर्ताओं के साथ मिष्ठान वितरण व जलपान कार्यक्रम हुआ। कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय अध्यक्ष भाटिया को फूल-मालाएं पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान भाटिया ने विश्वास दिलाया कि आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में उक्रांद को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में राज्य नि...