नई दिल्ली, अगस्त 22 -- पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली कुछ महीने पहले ब्रेन में क्लॉट की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे। तब से वह अभी तक ठीक नहीं हो पाए हैं। इलाज अभी चल ही रहा है लेकिन घर पर। उनके छोटे भाई वीरेंद्र कांबली ने उनकी खराब सेहत की जानकारी देते हुए बताया है कि पूर्व क्रिकेटर अभी ठीक से बोल नहीं पा रहे और उन्हें ठीक होने में वक्त लगेगा। विकी लालवानी को दिए इंटरव्यू में वीरेंद्र ने बताया है कि सचिन तेंदुलकर परिवार को कॉल करके नियमित तौर पर अपने दोस्त की सेहत की खबर लेते रहते हैं। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि उनके भाई ने कभी ये दावा नहीं किया था कि वह सचिन से ज्यादा टैलेंटेड थे। सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली बाल सखा हैं। दोनों 1980 के दशक के आखिर और 90 के दशक की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट में छा गए लेकिन दोनों के करियर का ग्राफ एक द...