मोतिहारी, अगस्त 28 -- मोतिहारी, एक संवाददाता। भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पूरी तरह फ्लॉप है। बिहार के लोग आरजेडी व कांग्रेस की इस यात्रा को पसंद नहीं कर रहे हैं। यात्रा में आरजेडी व कांग्रेस में टिकट के दावेदार लोग अपने समर्थकों को लेकर भीड़ जुटा रहे हैं। स्टेशन रोड के गांधी कॉम्प्लेक्स स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी खुद तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार नहीं मान रहे हैं। इससे तेजस्वी यादव के ख्वाब अधूरे हो गए हैं। शाहनवाज ने कहा कि बिहार का अपमान करनेवाले तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी जैसे नेता भी इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि वैसे नेता जो अपने को टिकट का दा...