नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- कोहरे में यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी को देखते हुए आईआरसीटीसी हर रोज 50,000 से अधिक यात्रियों को मुफ्त भोजन आपूर्ति कर रहा है। इसके अलावा रेलवे बच्चों और बुजुर्गों के लिए दूध और हल्के नाश्ते का भी इंतजाम कर रहा है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि घने कोहरे के कारण प्रतिदिन 100 से अधिक यात्री ट्रेनें दो से 15 घंटे की देरी से चल रही हैं। ऐसे में रेलवे यात्रियों के खाने पीने की व्यवस्था का ध्यान रख रहा है। आईआरसीटीसी इन प्रीमियम ट्रेनों वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, दुरंतो में प्रतिदिन 50 हजार से अधिक यात्रियों को मुफ्त भोजन, 60 हजार पानी की बोतलें, 80 हजार चाय-काफी सप्लाई कर रहा है। इन सुविधाओं को सुचारू बनाने के लिए आईआरसीटीसी ने विशेष वॉर रूम बनाया है। यह वार रूम लेट ट्रेनों की निगरानी करत...