नई दिल्ली, जून 17 -- टीवी के सबसे मजेदार कुकिंग रिएलिटी शो 'लाफ्टर शेफ सीजन 2' का सफर अब अपने अंतिम मुकाम पर है। हफ्तों तक दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने और किचन की अतरंगी कहानियों से एंटरटेन करने के बाद शो अब एक धमाकेदार सेमी फिनाले के लिए तैयार है। इस खास एपिसोड की शूटिंग फिलहाल जोरों पर चल रही है और मेकर्स इसे एक यादगार बनाना की कोशिश कर रहे हैं। इस सेमी फिनाले को खास बनाने के लिए मेकर्स ने एक से बढ़कर एक सितारों को बुलाया है। सबसे पहले बात करें 90 के दशक के सुपरहिट सिंगर अल्ताफ राजा की, जिनका गाना 'तुम तो ठहरे परदेसी' आज भी लोगों की जुबां पर है। उनकी मौजूदगी इस एपिसोड में न सिर्फ संगीत का तड़का लगाएगी, बल्कि नॉस्टैल्जिया का स्वाद भी देगी। इसके अलावा पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और श्रद्धा आर्या की एंट्री भी ग्रैंड फिनाले मे...