नई दिल्ली, मई 27 -- कलर्स टीवी का कॉमेडी-कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ 2' इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है। हंसी और खाने के जबरदस्त कॉम्बिनेशन के साथ ये शो दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है। अब शो से जुड़ी एक मजेदार अपडेट सामने आई है विकी जैन आने वाले दिनों में शो में नहीं नजर आएंगे। ऐसे में उनकी जगह एक्स कंटेस्टेंट लेंगी।विकी को रिप्लेस करेगी ये एक्ट्रेस इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, विकी अपने बाकी प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं इसलिए वह इस हफ्ते की शूटिंग नहीं कर पाएंगे। ऐसे में मेकर्स ने जन्नत जुबैर को बुलाया। जन्नत की वापसी से शो में फिर से एनर्जी और फ्रेशनेस आने वाली है। साफ कर दें, जब विकी फ्री हो जाएंगे तब वह वापस शो जॉइन कर लेंगे।पहले भी बदल चुके हैं कंटेस्टेंट्स हाल ही में शो में कई बदलाव हुए हैं। निया शर्मा ने मन्नारा चोपड़ा की जगह ली है, करण...