सीतामढ़ी, जनवरी 25 -- शिवहर। बालिका दिवस पर जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर शनिवार को सदर अस्पताल में जन्म लेने वाली बच्चियों की मां को पौधा उपलब्ध कराया गया। सीएस डॉ. दीपक कुमार ने पौधा उपलब्ध कराया। इधर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में तरियानी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ललन कुमार रजक के मार्गर्दशन में सबेरा संस्था द्वारा एक निजी विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में अधिकार मित्र मोनिका कुमारी ने बताया कि बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य है कि बच्चियां अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सके। बच्चियों के जन्म देने पर खुशी का माहौल होना चाहिए। आज के समय में लड़का और लड़की में कोई अंतर नहीं है। सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार ने बताया कि पहल का ...