नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- नोएडा और ग्रेटर नोएडा के छह ठिकानों पर आयकर विभाग की शनिवार को तीसरे दिन भी जांच जारी रही। जांच में मिर्जा इंटरनेशनल और सहयोगी कंपनी रेड टेप के ठिकानों से जब्त दस्तावेजों का फोरेंसिक ऑडिट शुरू हो गया है। इसमें डिजिटल उपकरणों में मौजूद और डिलीट डाटा निकालकर कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ की जा रही। आयकर सूत्रों के अनुसार नोएडा में सेक्टर-90 स्थित रेड टेप कंपनी के मुख्य दफ्तर, सेक्टर-136 स्थित मिर्जा इंटरनेशनल लिमिटेड के कॉर्पोरेट कार्यालय, सेक्टर-44 स्थित स्टेलर अपार्टमेंट समेत अन्य स्थानों पर जांच की जा रही। जांच में करोड़ों रुपये की आय के सबूत मिले हैं। इन स्थानों से बड़ी संख्या में अहम दस्तावेज भी बरामद किए गए। कंप्यूटर, लैपटॉप, सीसीटीवी कैमरा, पैन ड्राइव, मोबाइल और अन्य डिजिटल उपकरणों का फोरेंसिक ऑडिट किया जा रह...