अहमदाबाद, दिसम्बर 28 -- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि अगर कोई पार्टी लोगों की पसंद की हर बात का विरोध करती है तो उसे वोट नहीं मिलेंगे। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी को यह सरल तर्क समझाना उनके बस की बात नहीं है। शाह ने 2029 में होने वाले लोकसभा चुनाव की भी भविष्यवाणी कर दी। अहमदाबाद शहर के पास एक गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि हाल ही में लोकसभा में हुई बहस के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मुझसे एक अजीब सवाल पूछा। उनका सवाल था कि सिर्फ उनकी पार्टी ही हर बार चुनाव क्यों हारती है? शाह ने कहा कि राहुल बाबा, अगर आप यहां मेरे द्वारा शुरू की गई इन दो पहलों को समझेंगे तो आपको जवाब मिल जाएगा।2029 के लोकसभा चुनावों में भी भाजपा विजयी होगी भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि राहुल गांधी को हार से नि...