नई दिल्ली, अगस्त 8 -- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोपों का मजाक उड़ाया। फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी ने बॉलीवुड लेखक जोड़ी सलीम-जावेद से स्क्रिप्ट ली है और उनकी बातें पूरी तरह काल्पनिक हैं। फडणवीस ने पुणे में पत्रकारों से कहा कि राहुल अपनी नाकामी छिपाने के लिए बहाने ढूंढ रहे हैं। यह भी पढ़ें- ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच पीएम मोदी की 'दोस्त' पुतिन से हुई बात, भारत बुलाया यह भी पढ़ें- पुरानी बोतल में नई शराब, राहुल गांधी के दावे पर चुनाव आयोग का पलटवार देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'राहुल गांधी इन दिनों सलीम-जावेद से स्क्रिप्ट लेकर मनोरंजक कहानियां सुना रहे हैं। इसमें मनोरंजन के अलावा कुछ नहीं है। उनके पास कोई ठोस...