हमीरपुर, अक्टूबर 31 -- हमीरपुर, संवाददाता। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक ने की। मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे एवं विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर रहे। उक्त अतिथियों संग डीएम घनश्याम मीणा, एसपी डॉ.दीक्षा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी को रवाना किया। जिसमें पुलिस लाइन, कोतवाली सदर एवं कार्यालय पुलिस अधीक्षक के पुलिस बल सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। महिला पुलिस कर्मियों द्वारा बाइक रै...