बगहा, जून 15 -- बेतिया,एक संवादाता। रक्त दें, आशा दें, साथ मिलकर हम जीवन बचाते है। रक्तदान के महत्त्व के प्रति समाज मे लोगो को जागरूक करना है। रक्तदान करके के किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। उक्त बातें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल की अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने कही। वे शनिवार को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए बोल रही थी। समारोह का मकसद रक्तदान के महत्व के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना और समाज में रक्तदान की आदत को बढ़ावा देना है। ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. संजय कुमार ने शिविर के दौरान प्राप्त आंकड़ों के बारे में बताया कि कार्यक्रम में लगभग 20 से 25 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।जिसमें नवीन कुमार, मांझी, विनोद सहित कई मेडिकल कॉलेज के छात्र शामिल है। यह संख्या न सिर्फ स...