कौशाम्बी, जनवरी 14 -- मंझनपुर, संवाददाता पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के सोनौली गांव में बुधवार सुबह पड़ोसी दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते दंपती समेत छह लोगों की पिटाई कर दी। इससे सभी को गंभीर चोटें आईं। मंझनपुर के निजी अस्पताल में घायल इलाज करा रहे हैं। पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है। सोनौली निवासी अमरनाथ ने बताया कि पड़ोसी दबंगों से उसकी पुरानी रंजिश है। इसे लेकर वह आए दिन गाली-गलौज करते हैं। विरोध करने पर झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं। पीड़ित की मानें तो बुधवार की सुबह भी दबंग अपशब्द कह रहे थे। ऐतराज जताने पर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची पत्नी सोनाली, बेटी तापसी, बेटे पवन, राकेश व भतीजे महेंद्र को भी डंडे से पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह सभी की जान बचाई। घायल निजी वाहन से खुद ही अस्पताल गए। बता...