नई दिल्ली, जून 16 -- केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन से पहले प्रदर्शन कर रहे खालिस्तानी समर्थकों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इन प्रदर्शनकारियों को किराए के टट्टू करार देते हुए कहा कि इन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। पुरी ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'इनका एक और वीडियो कल वायरल हो रहा है। ये लोग पड़ोसी देश (पाकिस्तान) से फंडिंग लेते हैं, लेकिन जब फंडिंग नहीं मिली तो वे उसी के खिलाफ हो गए। इन किराए के टट्टुओं को गंभीरता से मत लीजिए।' यह भी पढ़ें- यह तो डराने वाला कदम है... अब सुप्रीम कोर्ट के वकील और ED क्यों आमने-सामने यह भी पढ़ें- किन 4 राज्यों में 6 महीने पहले शुरू होगी जनगणना, जारी हो गई अधिसूचना; पूरी डिटेल यह भी पढ़ें- भारत ने बढ़ा दी पाकिस्तान के इस दोस्त की टेंशन, PM मोदी ने चला...