नैनीताल, दिसम्बर 31 -- भवाली। कैंची धाम में जाम की स्थिति से निपटने कोश्रद्धालुओं के निजी वाहनों को भवाली और भीमताल में रोका जा रहा है। जहां से उन्हें कैंची तक शटल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। बुधवार को कैंची और भवाली के बाजार में भीड़ न के बराबर रही। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष धीरज तिवारी ने का कहना है कि कैंची धाम में लगभग 400 वाहनों की पार्किंग क्षमता है। ऐसे में उतने वाहनों को कैंची धाम तक भेजने के बाद शेष वाहनों को भवाली और भीमताल में रोकना चाहिए, ताकि श्रद्धालु बाजारों तक पहुंच सकें। उन्होंने प्रशासन से यातायात व्यवस्था में संतुलन बनाने और व्यापार हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेने की मांग की है, ताकि श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ कारोबार भी प्रभावित न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...