अंकारा, जून 15 -- अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर तुर्किए का बयान आया है। तुर्किए ने कहा है कि उसके देश की फर्म एयर इंडिया बोइंग 787-8 के मेंटनेंस में शामिल नहीं है। तुर्किए के संचार निदेशालय ने कहाकि यह दावा गलत है कि टर्कि टेक्निक ने बोइंग 787-8 यात्री विमान का रख-रखाव किया था। गौरतलब है कि यह विमान 12 जून को अहमदाबाद में हादसे का शिकार हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार 241 यात्री मारे गए थे। वहीं, एक यात्री की जान बच गई थी। इसके अलावा जिस हॉस्पिटल के मेस पर विमान गिरा था, वहां पर भी कुछ डॉक्टर्स मारे गए थे। यह बयान भ्रम फैलाने जैसाएक्स पर जारी इस बयान के मुताबिक यह कहना कि तुर्किए की फर्म विमान का मेंटनेंस कर रही थी, दोनों देशों के रिश्तों को लेकर भ्रम फैलाने जैसा है। बयान में आगे कहा गया है कि 2024 और 2025 में एयर इंडिया और टर्किश ट...