नई दिल्ली, जनवरी 25 -- कनाडा में पुलिस ने 28 वर्षीय भारतीय मूल के युवक दिलराज सिंह गिल की हत्या को गैंगवार का मामला बताया है। यह घटना 22 जनवरी को शाम करीब 5:30 बजे कनाडा वे के 3700 ब्लॉक के पास हुई, जहां गोलीबारी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां एक घायल पुरुष मिला, जिसकी जान बचाने के सभी प्रयास विफल रहे और मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने पीड़ित की पहचान वैंकूवर निवासी दिलराज सिंह गिल के रूप में की है। जांचकर्ताओं के अनुसार, गिल के बारे में पुलिस को पहले से जानकारी थी और यह हत्या बीसी गैंग से जुड़ी मालूम होती है। यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या,गैरेज में सो रहे चंचल को जिंदा जला दिया रिपोर्ट के मुताबिक, हत्या के तुरंत बाद बक्सटन स्ट्रीट के 5000 ब्लॉक में एक वाहन जलता हुआ मिला, जिसे जांच में हत्या से सीधे...