बेगुसराय, दिसम्बर 14 -- जनगोष्ठी नावकोठी, निज संवाददाता। आज का समय ही बेहद चुनौतीपूर्ण है। जब हम अपने महापुरुषों, मनीषियों एवं सच्चे समाजसेवियों को भूलते जा रहे हैं। गांधी, नेहरू, भगत सिंह, सुभाष चन्द्र बोस जैसी महान हस्तियों एवं साहित्य के क्षेत्र से शरत चन्द्र, प्रेमचंद जैसे साहित्यकारों की कृतियों को पाठ्यक्रमों से योजनाबद्ध ढंग से हटाया जा रहा है। ये बातें जन पहल के सूत्रधार पहसारा पश्चिम के पूर्व मुखिया रवीन्द्र सिंह ने रविवार को पहसारा में आयोजित जनगोष्ठी में आज का समय, चुनौतियां और समाधान विषय पर विचार रख रहे थे। उन्होंने कहा कि इतिहास तथ्यों के आधार पर नहीं बल्कि आस्था साम्प्रदायिक मनोभावों को शिक्षा जगत पर थोपा जा रहा है। प्रवीण प्रियदर्शी ने कहा कि आज प्रजातंत्र का स्वरूप बदलता जा रहा है। आजादी के समय और आज के भारत के बदलते रुप ...