कानपुर, दिसम्बर 21 -- श्री श्याम परिवार संस्था का वार्षिक महोत्सव मनाया श्याम बाबा को 56 भोग एवं सवामणि भोग अर्पित किया कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। श्री श्याम परिवार संस्था का नवम् वार्षिक महोत्सव रविवार को बाल भवन फूल बाग में मनाया गया। श्री श्याम प्रभु की पावन ज्योति प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ हुआ। भक्तों ने कोलकाता के बंगाली कारीगरों के हाथों सजाए गए अद्भुत शृंगार 'मोर पर सवार श्री श्याम प्रभु' के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूरी करने को प्रार्थना की। महोत्सव में नगर के विख्यात गायकों ने बाबा के भजनों से अरदास लगायी। सुधांशु गौतम, जयशंकर चौधरी, किशन भगत और संदीप दीक्षित ने अपने भजनों से भक्तों को श्याम रस में डुबोया। संस्था ने सदस्यों के साथ चंग धमाल कर बाबा की महिमा गुणगान किया। श्याम बाबा को 56 भोग एवं सवामणि भोग अर्पित किया गया। महोत्...