अलीगढ़, जनवरी 25 -- 'मोनू अमर रहो' से गूंजा गांव, दी अंतिम विदाई जम्मू-कश्मीर में विगत दिवस हुए हादसे में जवां थाना क्षेत्र के गांव दाउदपुर का लाल मोनू हुआ था शहीद दु:खद क्षण n दोपहर साढ़े 12 बजे तिरंगे में लिपटकर गांव पहुंचा शव, माता-पिता, पत्नी हुए बेसुध n दोपहर पौने तीन बजे खेत में किया गया अंतिम संस्कार, बड़े भाई सोनू ने दी मुखाग्नि n सेना के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, डीएम-एसएसपी व अन्य अधिकारी रहे मौजूद n दोपहर तक हजारों की संख्या में शहीद के घर जमा हुए लोग जवां (अलीगढ़), वरिष्ठ संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हादसे में शहीद हुए जवां के लाल मोनू का पार्थिव शरीर शनिवार दोपहर को गांव पहुंचा तो चीत्कार मच गई। जो बेटा हंसता हुआ गांव से गया था, वह तिरंगे से लिपटकर लौटा तो उसे देखकर माता-पिता का कलेजा फट गया। जवान को अंतिम विदा...