प्रयागराज, जून 11 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन एवं जनकल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजपा महानगर की ओर से बुधवार को जिला पंचायत सभागार में प्रोफेशनल मीट आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि 21वीं सदी की दुनिया आर्थिक युग की दुनिया है। प्रधानमंत्री ने समय की आवश्यकता को समझते हुए देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया का सिरमौर बनाने की दिशा में अनेकों प्रयास किए हैं। जिसका परिणाम है कि आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। आज भारत सुरक्षा, सम्प्रभुता और स्वाभिमान के साथ एक निर्णायक शक्ति के रूप में दुनिया के सामने मजबूती के साथ खड़ा है। भारत की आंतरिक सुरक्षा और सीमाओं को चुनौती देने वाली ताकतों को ...