नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने शुक्रवार को कहा कि विश्व कप में हरमनप्रीत कौर का प्रदर्शन शानदार रहा है और अब भारतीय महिला टीम की कप्तान को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली की तरह प्रदर्शन कर दिखाना होगा। महिला विश्व कप में अभी तक हरमनप्रीत चार मैचों में 71 रन ही बना सकी है, जबकि स्मृति मंधाना ने 134 और प्रतिका रावल ने 180 रन बनाये हैं । दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से दो करीबी मुकाबले हारने के बाद मेजबान टीम तालिका में चौथे स्थान पर है और यहां से हारने पर विश्व कप में सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लग सकता है। भारत को अब इंदौर में रविवार को इंग्लैंड से खेलना है और नासिर हुसैन को उम्मीद है कि मंधाना और रावल का साथ देने के लिये मध्यक्रम अच्छा प्रदर्शन करेगा। उनका मानना है कि अब समय आ गया है जब हरम...