नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- कर्नाटक के शिवमोग्गा में एक व्यक्ति के साथ हमले और लूटपाट की घटना सामने आई है। पीड़ित का दावा है कि उसका धर्म पूछने के बाद उसके साथ यह वारदात हुई। FIR के अनुसार, हरीश नाम का व्यक्ति रात करीब 11:15 बजे सेकंड क्रॉस डाउन के पास पैदल जा रहा था, तभी चार लोगों ने उसे रोका और पूछा कि तुम मुस्लिम हो या हिंदू? इस पर उसने जवाब दिया कि मैं हिंदू हूं। यह सुनने के बाद उन लोगों ने उसके आंख और नाक पर मुक्के मारे। जेब से 50 हजार रुपये भी निकाल लिए। इसके बाद चाकू दिखाकर उसकी सोने की अंगूठी उतारने को कहा। यह भी पढ़ें- समाज में सीता मैया हैं तो शूर्पणखा भी है, शादी के नाम पर रेप को लेकर पूर्व CJI पीड़ित ने बताया कि वह किसी तरह वहां से भागने में सफल रहा, लेकिन हमलावरों ने पीछा किया। उसे पकड़ लिया गया और फिर से मारपीट की गई। तभी एक बाइ...