भोपाल, दिसम्बर 11 -- मध्य प्रदेश कांग्रेस के सीनियर विधायक और भोपाल मध्य सीट से विधायक आरिफ मसूद एक बार फिर अपने पुराने बयान की वजह से सुर्खियों में हैं। सालों पहले दिया गया उनका 'मैं वंदे मातरम नहीं गाऊंगा' वाला बयान फिर चर्चा में है। गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में वंदे मातरम न गाने वालों की सूची पढ़ी थी, जिसमें मसूद का नाम भी शामिल था। इसके बाद मसूद ने अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि वंदे मातरम गाने से देशभक्ति का सर्टिफिकेट नहीं मिलता।आरिफ मसूद ने क्या कहा? कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा, 'मैंने बार-बार कहा है कि मैं भारतीय हूं, उस देश में पैदा हुआ हूं जिसके पूर्वजों ने आजादी की लड़ाई लड़ी। राष्ट्रगान या राष्ट्रीय गीत गाना ही किसी की देशभक्ति का पैमाना नहीं है और न ही इससे कोई सच्चा भारतीय साबित होता है।' उन्होंने कहा कि क...