देहरादून, दिसम्बर 28 -- त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की देहरादून में नस्लीय हमले में हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद मृतक छात्र के पिता ने पुलिस से अपील की है कि वो इस मामले में ऐसा कदम उठाएं कि नॉर्थ-ईस्ट के किसी भी व्यक्ति को इस तरह की घटना का सामना ना करना पड़े। पिता ने कहा कि उनके बेटे को नस्लीय गालियां दी गईं और उसके बाद कई बार चाकू से मारा गया। इस घटना की जानकारी देते हुए चकमा के पिता ने बताया कि एंजेल सब्जी खरीदने के लिए बाहर गया हुआ था। इस दौरान कुछ लड़के आए और उनके बेटे को नस्लीय गालियां देने लगे। जब एंजेल ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने एंजेल को पीटना शुरू कर दिया और गालियां भी दीं। पिता ने कहा कि इस हमले का मुख्य आरोपी देहरादून का रहने वाला है। जब एंजेल ने गालियों का विरोध किया तो उसे पीट-पीटकर मार डाला गया। एंजेल चकमा के पिता...