नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का एमएस धोनी के हुक्का पीने को लेकर दिया गया बयान फिर से वायरल हुआ है। पठान ने मजाक में धोनी के हुक्का पीने की आदत के बारे में बात की थी लेकिन पांच साल बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर उनका कमेंट वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर काफी विवाद होने के बाद आखिरकार इरफान पठान ने चुप्पी तोड़ी है और अपना पक्ष रखा है। इरफान पठान 2007 में टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे, जहां वह फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे। 2020 में इरफान ने संन्यास ले लिया था। इरफान पठान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने स्पोर्ट्स तक के साथ इंटरव्यू में कहा था कि धोनी हुक्का पीते हैं और उन लोगों को ज्यादा महत्व देते हैं, जो उनका इसमें साथ देते हैं। सोशल मीडिया पर इरफान पठान के इस बयान पर का...