नई दिल्ली, जून 14 -- अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया की उड़ान AI171 बोइंग 787-7 ड्रीमलाइनर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस भीषण हादसे में विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई, जबकि एकमात्र व्यक्ति जीवित बचा। जमीन पर भी 29 लोगों ने इस त्रासदी में अपनी जान गंवा दी। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने हादसे के बाद शुक्रवार को अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान, उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और एक मिनट का मौन रखा। उन्होंने बताया कि वह स्वयं अपने पिता को एक सड़क हादसे में खो चुके हैं, इसलिए पीड़ितों का दर्द समझ सकते हैं। यह भी पढ़ें- पायलट से ही हो गई थी बड़ी गलती? एक्सपर्ट ने बताई विमान हादसे की एक और थ्योरी यह भी पढ़ें- 11A का रहस्य; 2 विमान हादसे और 2 लोग बचे जीवित मगर सीट नंबर समान यह भी पढ़ें- अहमदाबाद का युवक 2 ...