वडोदरा, अगस्त 14 -- भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी जल्द ही केबीसी की हॉट सीट पर दिखेंगी। कौन बनेगा करोड़पति के आगामी एपिसोड में भाग लेने वाली कर्नल सोफिया ने बताया कि उनके पूर्वज रानी लक्ष्मीबाई के लिए लड़े थे। इस प्रोग्राम में वह विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली के साथ दिखाई देंगी, जिसे अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे। सोनी टीवी द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए आगामी एपिसोड के एक पार्ट में कर्नल कुरैशी अपने परिवार का इतिहास शेयर करती दिखाई दीं। उन्होंने अमिताभ बच्चन से कहा, "मैं एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती हूं जहां सभी सेना में थे। मेरी परदादी के पूर्वज रानी लक्ष्मीबाई के साथ लड़े थे।" उन्होंने आगे कहा, "मैंने लोरियां नहीं सुनीं। मैंने बहादुरी के किस्से सुने हैं। मैंने ऐसी बातें सुनी हैं जो साहस का अर्थ बताती हैं।" क...