नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- दिल्ली के धौला कुआं में बीएमडब्ल्यू कार हादसे में जान गंवाने वाले नवजोत सिंह के बेटे ने कहा कि 20 किलोमीटर दूर के अस्पताल के बजाय अगर किसी पास के अस्पताल में ले जाया जाता उनके पिता की जान बच सकती थी। मृतक नवजोत सिंह केंद्रीय वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी के पद तैनात थे। नवजोत के बेटे नवनूर सिंह ने बताया, "मुझे एक फैमिली फ्रेंड का फोन आया जिसने मुझे हादसे के बारे में बताया और बताया कि मेरे माता-पिता जीटीबी नगर के न्यूलाइफ अस्पताल में भर्ती हैं।" नवनूर ने आगे कहा, एक्सीडेंट दोपहर करीब एक या डेढ़ बजे हुआ, बीएमडब्ल्यू चला रही एक महिला ने मेरे माता-पिता की बाइक को टक्कर मार दी। कुछ तो गड़बड़ जरूर थी, जो उन्हें 20 किलोमीटर दूर एक अस्पताल ले जाया गया, जहां कोई सुविधा नहीं थी... अस्पताल में मेरे पिता को मृत घोषित कर ...