कोटा, सितम्बर 20 -- राजस्थान के कोटा में 28 वर्षीय एक सरकारी क्लर्क ने अपने सरकारी क्वार्टर में कथित तौर पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अलवर के रहने वाले प्रकाश स्वामी के रूप में हुई है, जो कोटा में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में कार्यरत था। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि प्रकाश स्वामी ने जान देने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने अपने इस कदम के पीछे अपने 'प्यार' को जिम्मेदार ठहराया है। प्रकाश स्वामी ने सुसाइड नोट में एक महिला जो कथित तौर पर उसकी पूर्व लिव-इन पार्टनर है, और उसके एक दोस्त का नाम लिया है, जो दोनों गुजरात में जीएसटी विभाग में तैनात हैं। पुलिस ने उन दोनों पर खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नयापुरा थाने के सर्किल ऑफिसर विनोद कुमार ने बताया कि स्वामी को शुक्रवार तड़के ...