मुंबई, जून 13 -- उन दोनों के बीच 21 साल से अटूट दोस्ती थी। दोनों हर लैंडिंग और टेकऑफ से पहले या बाद में एक-दूसरे को कॉल करती थीं। लेकिन, लेकिन गुरुवार को यह परंपरा हमेशा के लिए टूट गई। अहमदाबाद विमान हादसे में मारी गईं केबिन अटेंडेंट की दोस्त ने भारी मन से अपनी दोस्ती की बातें शेयर कीं। विमानन उद्योग में दो दशकों से अधिक समय से एयर इंडिया के दो केबिन अटेंडेंट के बीच अटूट दोस्ती रहा है। इनमें एक श्रद्धा धवन थीं, जो लंदन जाने वाले उस विमान में सवार चालक दल की सदस्य थीं, जो गुरुवार को अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। श्रद्धा और उनकी दोस्त का रिश्ता आसमान में बना और अनगिनत साझा उड़ानों और लैंडिंग से मजबूत हुआ। प्रत्येक लैंडिंग के बाद या विमान के उड़ान भरने से पहले दोनों एक-दूसरे को फोन करना नहीं भूलती थीं। लेकिन, गुरुवार को यह परंपरा हमेशा...