लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 21 -- पलियाकलां, संवाददाता। पलिया क्षेत्र के गांव निबुआबोझ स्थित कम्पोजिट विद्यालय में मेरा गांव, मेरा विद्यालय कार्यक्रम के तहत समुदाय व अभिभावक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण परिवेश में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और विद्यालय व समाज के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में दो दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों की प्रतिभा और जोश ने पूरे आयोजन को जीवंत बना दिया। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहारों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी रमन सिंह मौजूद रहे। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के ...