नई दिल्ली, जनवरी 31 -- बिहार की राजनीति और महाराष्ट्र के निकाय चुनावों के हालिया नतीजों ने कांग्रेस के भीतर एक नई बहस और बेचैनी को जन्म दे दिया है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के बढ़ते प्रभाव और कांग्रेस की चुप्पी को लेकर पार्टी के ही कई मुस्लिम नेता अब आलाकमान पर सवाल उठा रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव और महाराष्ट्र (विशेषकर मुंबई निकाय चुनाव) के नतीजों ने कांग्रेस नेतृत्व को चिंता में डाल दिया है। कांग्रेस के कई मुस्लिम नेताओं का मानना है कि यदि पार्टी ने अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दों पर मुखरता नहीं दिखाई, तो मुस्लिम मतदाता पूरी तरह से AIMIM की ओर रुख कर सकते हैं। पिछले साल हुए बिहार विधानसभा चुनाव में मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र की 24 सीटों में से NDA ने 14 सीटें जीतीं। महागठबंधन को मात्र 5 सीटें मिलीं, जबकि ओवैसी की AIMIM ने अकेले...