संभल, जनवरी 21 -- असमोली। थाना क्षेत्र के गांव ओबरी में सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 19 वर्षीय युवक फिरोज ने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली। मौत से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और रील साझा की, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया और जिंदगी से जुड़ी कई कड़वी बातें कहीं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दोपहर करीब 12 बजे फिरोज घर की दूसरी मंजिल पर गया और वहां कीटनाशक गोलियों का सेवन कर लिया। कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और वह चीखने-चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो उसने जहर खाने की बात बताई। आनन-फानन में परिजन उसे मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता नजर हुसैन ने बताया कि फिरोज सिलाई का काम करता था...